SBI Bank में नया खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents required to Open Saving Account in SBI Bank 2022
SBI Bank में नया खाता खोलने के लिए जरूरी कागज, दस्तावेज कौन से लगते हैं State Bank में, SBI बैंक में Account Open करने के लिए Documents list 2023 (What are the important documents required to open a new account in SBI Bank?)
और पढे:-
अगर आप भी SBI Bank में नया Saving Account खुलवाना चाहते हैं तो उससे पहले आपके लिए यह जानना उचित होगा कि State Bank में खाता खुलवाने के कौन-कौन से दस्तावेजो(documents) की जरूरत पड़ती हैं। आप इस blog में जानेंगे।
SBI बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज | State Bank Account Opening Documents
1. आधार कार्ड(Aadhar card)
2. पैन कार्ड(Pan Card)-:
अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो तो।
3. Identity proof-:
identity proof में आप अपने आधार कार्ड, पहचान पत्र या Passport को लगा सकते हैं?
4. निवास प्रमाण पत्र(address proof)-:
Address Proof में आप कहाँ रह रहे हैं उसका proof देना होता है। Address Proof में आप आधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल इत्यादि लगा सकते है।
5. Passport Size Photo
जिस भी व्यक्ति का खाता खुलवाना है उसका नया पासपोर्ट साइज फोटो लगता है।
6. मोबाइल नंबर(Mobile Number)
Video-: मेने इसके ऊपर YouTube पर पूरी Video Step By Step बना रखी है। अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप वह Video नीचे देख सकते हो और आसानी से जान सकते हो।
Video link:- https://youtu.be/fjdHuUMa_8I
और पढे:-
FAQs
Q. एसबीआई बैंक में बिना पैन कार्ड के नया खाता खुल सकता है।
Ans. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है और अगर आपके पास टाइम कार्ड नहीं है तो आप एसबीआई बैंक में बिना पैन कार्ड के नया खाता खोल सकते हैं।
Q. एसबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से लगते हैं?
Ans. Aadhar card, Pan card, address proof, Photo
Q. एसबीआई बैंक में नया खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता हैं?
Ans. एसबीआई बैंक में नया खाता खोलने के लिए एक मोबाइल नंबर लगता है। आधार कार्ड लगता है। पैन कार्ड लगता है और एड्रेस प्रूफ लगता है और फोटो लगता है।
Feedback
आपको यह Article पढ कर कैसा लगा, आप मुझे Feedback जरूर दे। अगर आपको इस Article से संबंधित या फिर और किसी भी चीज से संबंधित कोई परेशानी हो तो कृपया आप comment जरूर करे।
"मदद मांगने से ज्ञान मिलता है, और मदद करने से ज्ञान बढ़ता है।"
Thanks For Reading
Notice:- इसमें जो कुछ भी आपको बताया जाता है और जो आपको दिखाया जाता है वह जानकारी कुछ लोगों के लिए सही हो सकती है और कुछ लोगों के लिए गलत भी हो सकती है। मेरे द्वारा दी गई जानकारी 100% सही हो सकती ओर नहीं भी हो सकती है। कृपया इस article में से जानकारी लेने के बाद आप खुद तय करे कि वह चीज आपको करनी है या फिर नहीं इसमें मेरा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगी।
धन्यवाद!
Comments
Post a Comment