UPI को Use करना सही है या फिर Internet Banking को Use करना | कौन है Best UPI Vs Internet Banking in Hindi 2022

UPI और Internet Banking के बीच अंतर जाने, UPI को इस्तेमाल करना सही है या फिर Internet Banking को इस्तेमाल करना सही है, UPI vs Internet Banking, किसे इस्तेमाल करना सही होगा।
Upi ko istemal karna sahi hai ya FIR internet banking ko

अगर आप भी यूपीआई या फिर नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इन दोनों में से कौन सा इस्तेमाल करना आपके लिए सही होगा हम इस Article में जानेंगे।

इस बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बहुत सारे तरीके आ गए हैं, जिससे हमें यह नहीं पता चलता कि ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमें किस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

और पढे:- 

UPI का इस्तेमाल करें या फिर Internet Banking का?

यह जानने से पहले के यूपीआई का इस्तेमाल करें या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें। उससे पहले हमें यूपीआई और नेट बैंकिंग का मतलब समझना होगा।

UPI का मतलब क्या होता हैं?

UPI(unified payment interface) एक तरह का डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। जिसको चलाने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। जिसे आप भी BHIM App, Payment, PhonePe, Google Pay, Amazon Pay इत्यादि App में चला सकते हैं। यूपीआई को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इसमें आपको एक upi pin बनाना होता है। जिसकी जरूरत आपको कोई भी पेमेंट करते समय पड़ती हैं।

Internet Banking का मतलब क्या होता हैं?

इसे नेट बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग भी कहा जाता है। इंटरनेट बैंकिंग यह भी एक तरीके का ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसे आप अपने मोबाइल में या फिर अपने कंप्यूटर में चला सकते हैं। नेट बैंकिंग हर बैंक का अलग-अलग होता है जिसे बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करने को देती है। ऐप के माध्यम से या फिर वेबसाइट के माध्यम से। अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप सिर्फ अपने ही बैंक के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी दूसरे के बैंक के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

UPI तथा Net Banking के बीच अंतर |UPI Vs Net Banking

UPI
  • यूपीआई को आप ऐप के माध्यम से मोबाइल में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड अवश्यक होना चाहिए।
  • यूपीआई को इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती, आप घर बैठे यूपीआई को चालू कर सकते हैं आसानी से।
  • इसमें हमेशा आपको upi pin याद करके रखना पड़ता है किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए।
  • यूपीआई को इस्तेमाल करना बिल्कुल Free होता है परंतु ATM Card के आपको साल में पैसे देने पड़ते हैं।
  • यूपीआई के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक के ज्यादातर काम जैसे-Balance Enquiry, Mini Statement, Money Transfer, Mobile Recharge, Online Shopping, Movies Tickets Booking, Insurance Payment, Bill Payment इत्यादि आसानी से कर सकते हैं। बिना ₹1 चार्ज के।
  • यूपीआई को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।
  • यूपीआई में आप नेट बैंकिंग नहीं चला सकते।
  • यूपीआई को आप बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • किसी भी ऑनलाइन पेमेंट में यूपीआई से पेमेंट accept होती है।
  • यूपीआई से payment करने पर आपको cashback and coupon code भी मिलते हैं।
  • यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको otp(one time password) की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ आपको यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है।

Internet Banking(Net Banking) 
  • इंटरनेट बैंकिंग को आप अपने मोबाइल में बैंक के द्वारा जारी किए गए ऐप के माध्यम से या फिर आपके बैंक की official website से net banking को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग को आप एटीएम कार्ड से या फिर बिना एटीएम कार्ड के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने की उम्र 18 साल होनी चाहिए।
  • इंटरनेट बैंकिंग को चालू करने के लिए आपको बैंक भी जाना पड़ सकता है।
  • इंटरनेट बैंकिंग में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। बिना यूजरनेम और पासवर्ड के आप कोई भी पेमेंट नहीं कर सकते।
  • इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री होता है।
  • इंटरनेट इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करना यूपीआई के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है।
  •  आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से Balance Enquiry, Mini Statement, Bill Payment ATM Apply, ATM Card Block, Money Transfer, Credit Card Apply, Mobile Recharge, Loan लेना, Online Shopping और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप Cash Withdrawal और भी बहुत कुछ आप घर बैठे कर सकते हैं। बिना ₹1 Charge के आसानी से।
  •  इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको हमेशा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
  • हर ऑनलाइन पेमेंट में इंटरनेट बैंकिंग को accept नहीं किया जाता।
  • इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर आपको कोई भी cashback और coupon code नहीं मिलता।
  • इंटरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको बार-बार और otp डालना पड़ सकता है।
  • इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि इसमें आपको यूजरनेम और और पेपर बार-बार डालना पड़ता है। कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करते समय।

UPI को Use करना सही होगा या फिर Internet Banking को Use करना सही होगा।

  • अगर आप एटीएम कार्ड नहीं चाहते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी दूसरे ऐप(third party app जैसे- Paytm, PhonePe etc.) को डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं तो आप अपने बैंक के द्वारा जारी किए गए ऐप को इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग को चला सकते हैं।
  • अगर आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आप यूपीआई को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप बैंक के ज्यादातर काम घर बैठे करना चाहते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप बार-बार otp नहीं डालना चाहते हैं तो आप यूपीआई को इस्तेमाल कर सकते हैं।

 UPI Best है या फिर Internet Banking 

यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग दोनों ही डिजिटल पेमेंट करने का तरीका है। परंतु यूपीआई को इस्तेमाल करना नेट बैंकिंग से ज्यादा आसान है। अगर आप यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग दोनों ही चलाना चाहते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। उसमें आपको दोनों ऑप्शन मिलते हैं चलाने को। नेट बैंकिंग ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि इसमें आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है और otp की बार-बार जरूरत पड़ती है, कोई भीऑनलाइन पेमेंट करने समय। आप अपने अनुसार देख ले कि आपको किसे इस्तेमाल करना चाहिए।

और पढे:- 

FAQs

Q- UPI तथा Net Banking के बीच में क्या अंतर होता है?
Ans- यूपीआई को इस्तेमाल करना आसान होता है परंतु इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है।

Q- क्या UPI और Net Banking एक जैसे हैं?
Ans- यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग दोनों ही एक जैसे होते हैं, दोनों का काम ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट करना होता है।

Q- क्या यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करना फ्री है?
Ans- हां, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने पर आपको ₹1 भी चार्ज देना नहीं पड़ता है परंतु एटीएम कार्ड को लेने पर आपको साल में एक बार पैसे देने पड़ता हैं।

Feedback

आपको यह Article पढ कर कैसा लगा, अगर आप मुझे Feedback देना चाहते हैं तो आप मुझे Comment जरूर करे। अगर आप मुझे इस आर्टिकल से संबंधित या फिर और किसी चीज से संबंधित अगर आप मुझे Feedback देना चाहते हैं तो आप मुझे Feedback दे सकते हैं।


Thanks For Reading 

Comments

My Best Blogg

बिना ATM Card Yono SBI Net banking Registration Free '0' ₹ Full Process Photos के साथ In Hindi || How To Register Yono SBI 2022 ?

[Download PDF] Ignou Bcomg 1st Year Previous Year Question Paper December 2021 English & Hindi Medium All Subjects

Yono SBI Net Banking Money Transfer ।। घर बैठे Yono SBI App से किसी भी Bank में Money Transfer कैसे करे?