SBI Bank के Net Banking को इस्तेमाल करने पर कितने चार्ज लगता हैं | SBI Bank Net Banking Using Charges 2022

एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने पर कितना चार्ज देना पड़ता है, एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने के क्या-क्या शुल्क है, (What are the charges for using SBI Bank Net Banking, Sbi internet banking using charges)


अगर आपका खाता है एसबीआई बैंक में है और अगर आप एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आप यह जरूर जान लें कि एसबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने के क्या-क्या चार्जेस है?

और पढे:- 


SBI Bank Net Banking Charges

1. SBI new Net banking opening Charge

एसबीआई बैंक में नया नेट बैंकिंग लेने के लिए आपको ₹0 चार्ज देना पड़ता है यानी ₹1 भी चार्ज देना नहीं पड़ता।

2. Balance check charge 

एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने पर आपको ₹0 चार्ज देना होता है।

3. Mobile Recharge charge 

एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से  मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको ₹1 भी चार्ज नहीं देना होता।

4. Bill Payment charge 

एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से बिल पेमेंट करने पर आपको 1 रुपए भी चार्ज नहीं देना होता है।

5. SBI Bank UPI Money transfer charge 

एसबीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप ₹100000 तक upi मनी ट्रांसफर कर सकते हैं जिस पर आपको ₹0 चार्ज देना होगा।

6. Another bank transfer charge 

एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से आप ₹1000000 तक आप किसी दूसरे के बैंक में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जिस पर आपको ₹0 चार्ज देना होगा या नहीं, एक रुपए भी चार्ज देना नहीं होगा।

7. Self Account Money transfer charge 

एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने ही बैंक में ₹200000 तक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जिस पर आपको ₹1 भी चार्ज देना नहीं पड़ेगा।

8. SBI bank NEFT fund transfer charge 

एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से आप ₹50000 तक neft मनी ट्रांसफर करते हैं तो आपको 0 रुपए चार्ज देना होता है यानी ₹1 भी चार्ज देना नहीं होता है। अगर आप ₹50000 से ₹100000 तक neft मनी ट्रांसफर करते हैं तो आपको ₹0.20 per ₹1000 रुपए चार्ज देना पड़ेगा।

9 SBI bank IMPS fund transfer charge 

एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से आप ₹200000 तक imos फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। उस पर आपको 0 रुपए चार्ज देना होता है यानी एक रुपए भी चार्ज नहीं देना होता।

10. SBI Bank net banking Quick Money transfer charge

एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से quick मनी ट्रांसफर करने पर ₹25000 तक आपको ₹0 देना होता है यानी एक रुपए भी नहीं देना होता है चार्जेस!

11. SBI Bank Statement download charge 

एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करने पर आपको ₹0 चार्ज देना होता है या नहीं,यानी ₹1 भी चार्ज देना नहीं होता।

Video-: मेने इसके ऊपर YouTube पर पूरी Video Step By Step बना रखी है। अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप वह Video नीचे देख सकते हो और आसानी से जान सकते हो। 

FAQs

Q. क्या एसबीआई नेट बैंकिंग फ्री है?
Ans. हां, एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग का प्रयोग करना फ्री है।

Q. एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने के क्या-क्या चार्जिस है?
Ans. एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने पर कोई चार्ज नहीं है। परंतु जब आप एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग से मनी ट्रांसफर करते हैं तो आपको उस पर कुछ चार्ज लगता हैं।

Q. एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का सालाना शुल्क कितना लगता है  2022
Ans. एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग क्वेश्चन माल करने पर कोई सालाना शुल्क नहीं लगता है।

Feedback

आपको यह Article पढ कर कैसा लगा, आप मुझे Feedback जरूर दे। अगर आपको इस Article से संबंधित या फिर और किसी भी चीज से संबंधित कोई परेशानी हो तो कृपया आप comment जरूर करे। 

"मदद मांगने से ज्ञान मिलता है, और मदद करने से ज्ञान बढ़ता है।"

Thanks For Reading 


Notice:- इसमें जो कुछ भी आपको बताया जाता है और जो आपको दिखाया जाता है वह जानकारी कुछ लोगों के लिए सही हो सकती है और कुछ लोगों के लिए गलत भी हो सकती है। मेरे द्वारा दी गई जानकारी 100% सही हो सकती ओर नहीं भी हो सकती है। कृपया इस article में से जानकारी लेने के बाद आप खुद तय करे कि वह चीज आपको करनी है या फिर नहीं इसमें मेरा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगी।
धन्यवाद!

Comments

My Best Blogg

बिना ATM Card Yono SBI Net banking Registration Free '0' ₹ Full Process Photos के साथ In Hindi || How To Register Yono SBI 2022 ?

[Download PDF] Ignou Bcomg 1st Year Previous Year Question Paper December 2021 English & Hindi Medium All Subjects

UPI को Use करना सही है या फिर Internet Banking को Use करना | कौन है Best UPI Vs Internet Banking in Hindi 2022

Yono SBI Net Banking Money Transfer ।। घर बैठे Yono SBI App से किसी भी Bank में Money Transfer कैसे करे?