Yono SBI Net Banking Money Transfer ।। घर बैठे Yono SBI App से किसी भी Bank में Money Transfer कैसे करे?
स्वागत है आप सभी का मेरे इस नए Blog में तो हम इस Blog में यह जानने वाले हैं कि घर बैठे अपने मोबाइल से SBI Yono Netbanking App के मध्यम से कैसे आप आसानी से भारत के किसी भी बैंक में Money Transfer कर सकते हैं। वो भी बिना ₹1 Charge दिऐ। तो अगर आपने अभी तक अपना SBI Yono App में Registration नहीं किया है तो मैंने लिंक नीचे दे रखी है आप उस लिंक पर आप Click करके Blog पढ़ सकते हैं और Video भी देख सकते हैं। SBI Yono में Registration कैसे करते हैं जाने click here
Video Link :https://youtu.be/8dWvyDDhEl0
Yono SBI Money Transfer कैसे करे?
Step #1- Open SBI App
तो सबसे पहले आपको SBI Yono App को Open कर लेना है। फिर आपको Login के Option पर Click करना है।
Step #2- Login In Yono App
जैसे आप Login के Option पर Click करेंगे आपको दो Option मिलेंगे SBI Yono App में Login करने के लिए पहला MPIN और दूसरा USER ID तो आप दोनों में से कोई भी एक Password में या तो MPIN या तो Username & Password डालके आपको Login हो जाना है।
Step#3- Click Yono Pay
Yono SBI App मे Login करने के बाद आपको Yono Pay के Option पर Click करना है।
Step#4- Click Quick Transfer Instant 25000
Yono Pay के Option पर Click करने के बाद आपको Quick Transfer के पर Click कर देना है।
Step#5- Select Bank
इसमें आपको दो Options दिखाई देंगे। SBI और Other Bank अगर आप SBI Bank में Money Transfer करना चाहते हैं तो आपको पहले वाले Option SBI पर क्लिक करना है(इसमेंआपको IFSC Code की जरूरत नहीं पड़ेगी)। अगर आप किसी दूसरे बैंक जैसे PNB Bank , ICICI Bank, HDFC Bank etc में Money Transfer करना चाहते हैं तो आपको दूसरे वाले Other Bank के Option पर Click कर देना है(इसमेंआपको IFSC Code की जरूरत पड़ेग)।
Step#6- Enter Receiver Account Details
Beneficiary Account Details के Option में आपको उस व्यक्ति की Account की Details डालनी है। जिस व्यक्ति के बैंक में आप पैसे भेजना चाहते हैं। उस व्यक्ति का नाम डाल देना, उसका अकाउंट नंबर डाल देना है, फिर अकाउंट नंबर को दोबारा से डाल देना। फिर आप जितना पैसा(Amount) भोजना चाहते है वह Amount डाल देना। आप ₹1 भेजकर भी देख सकते ही कि पैसे गए की नही। अगर आपको IFSC Code डालने का Option आ रहा है तो आपको IFSC Code डाल देना हैं। फिर आपको Purpose के Option पर Click करके आप किस उद्देश्य से पैसे भेज रहे हैं वह Purpose आपको डाल देना है। जैसे, Rent, Salary, Bill, Family & Friend etc.
Step#7- Review Details
इसमें आपको उस व्यक्ति की Account Details सही से चेक कर लेनी है और आपको फिर Next के Option पर Click कर देना है।
Step#8- Submit OTP
फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP आपको डाल देना है। अगर OTP नहीं आता है तो आपको Resend OTP पर क्लिक करके आपको दोबारा व OTP मंगवा लेना है। फिर आप को Next के Option पर Click कर देना है।
Step#9- Successful Payment
Video-: Yono SBI Money Transfer के ऊपर आप YouTube पर पूरी Video Step By Step मेंने बना रखी है। अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप video सकते हैं और आसानी से Money Transfer कर सकते हैं।
Video link :https://youtu.be/121eEyISIoM
FAQs
Q1: Yono SBI से मनी ट्रांसफर कैसे करते हैं?
Ans: Yono SBI App मैं यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद आप आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q2: क्या Yono SBI App से Money Transfer कर सकते हैं?
Ans: हां, आप Yono SBI App से आप आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q3: SBI Yono App से में कितना मनी ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans: आप Yono SBI App प्रतिदिन के जरिए प्रतिदिन ₹200000 तक मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Feedback
आपको यह Article पढ कर कैसा लगा, अगर आप मुझे Feedback देना चाहते हैं तो आप मुझे Comment जरूर करे। अगर आप मुझे इस आर्टिकल से संबंधित या फिर और किसी चीज से संबंधित अगर आप मुझे Feedback देना चाहते हैं तो आप मुझे Feedback दे सकते हैं।
Thanks For Reading
Comments
Post a Comment