बिना ATM Card Yono SBI Net banking Registration Free '0' ₹ Full Process Photos के साथ In Hindi || How To Register Yono SBI 2022 ?
Yono SBI क्या है?, Yono की फुल फॉर्म (Full Form) क्या है और Yono SBI App में बिना ATM Card के Registration कैसे करे। अगर आप इस Topic पर Video देखना चाहते हैं तो आप मेरी YouTube Video देख सकते है। Video link :https://youtu.be/vXml-aVK95Y
और पढे:-
Yono SBI क्या है?
Yono SBI Online बैंक के सभी काम घर बैठे करने का एक डिजिटल पेमेंट ऐप(Digital Payment App) हैं। जिसे स्टेट बैंक ओफ इंडिया (SBI Bank) द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे बैंक के सभी काम कर सकते हैं। जैसे: Balance Inquiry, Bank Statement, Money Transfer, Money Withdrawal etc. और भी बहुत से काम आप घर बैठे कर सकते हैं।
Yono की फुल फॉर्म (Full Form) क्या है?
Y=You
O=Only
N=Need
O=One
बिना ATM Card (Account Details) Yono SBI Registration 2022 ?
1. Install Yono SBI App For Registration
Yono SBI App में Registration करने के लिए सबसे पहले आपको Yono SBI App को अपने Mobile के Playstore App या Appstore में जा कर Install या Download करना होगा। Yono SBI App Link :https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sbi.lotusintouch
3. Please Select to Proceed
Yono SBI App open करने के बाद फिर आपको Existing SBI Customer पर क्लिक करना है।
4. Select SIM
फिर आपके SBI बैंक से जो भी मोबाइल नंबर की SIM register होगी उस मोबाइल नंबर की sim को आप को select कर लेना है। Sim 1 या Sim 2 में से किसी एक को select करने के बाद आपको Next पर Click कर देना है।
5. Account Details
फिर आपसे आपके SBI बैंक के Account Details मांगी जाएगी। Account Details में सबसे पहले आपको आपके SBI बैंक के 11 अंक के Account No. को डालना है। फिर जो भी आप के SBI बैंक के पासबुक(Passbook) पर जो भी आप की Date of Birth(जन्मतिथि) होगी वह वहां पर आपको डाल देना होगा। फिर आपको Next पर Click करना है।
6. Select Method
Account Details डालने के बाद वहां पर आपको दो option दिखाई देंगे। 1. Register for Yono with my ATM Card और 2. Register with Account Details(without ATM Card)। तो अगर आप बिना ATM Card के Yono SBI Registration करना चाहते हैं यानि Account Details से Register करना चाहते हैं। तो आपको दूसरे वाले Option पर Click करना होगा, Register with Account Details.
7. Fill Again Account Details
Register with Account Details के option पर click करने के बाद फिर से आपसे आपकी Account Details मांगी जाएगी। तो Account Details में आपको 11 digits का आपके SBI Bank का Account Number डालना होगा और आपके SBI Bank के पासबुक(Passbook) पर जो भी आप की Date Of Birth हैं। वह आपको डाल देनी होगी। फिर आपको Next के Option पर Click कर देना है।
8. OTP Verification
फिर आपका जो भी मोबाइल नंबर SBI बैंक से जुड़ा होगा, उस पर एक OTP(one time password) आएगा। उस OTP को आपको Fill कर देना होगा। अगर OTP नहीं आता है तो आप Resend OTP के Option पर Click करके दोबारा OTP मंगवा सकते हो। OTP Fill करने के बाद आपको Submit के Option पर Click कर देना है।
9. Review User Details
OTP Submit करने के बाद आपको आपका नाम जो भी आपके SBI बैंक से जुड़ा होगा, वह नाम आपको दिखाई देगा। फिर आपको Select Transaction Rights में तीन Option दिखाई देंगे। 1. View, 2. Limited, 3. Full. अगर आप अपने Account की सभी जानकारी देखना चाहते हैं जैसे: Balance, Money Transfer, Bank Statement etc. तो आपको Full के Option पर Click करना होगा। फिर आपको Submit के Option पर Click कर देना है।
10. Set Internet Banking Details
इसमें आपको अपना Temprorary (अबी के लिए) Username कम से कम 3 अंक(digits) और Password कम से कम 8 अंक(digits) का बना लेना होगा और फिर आपको Confirme के Option पर Click कर देना है।
11. Reference Number
जैसे ही आप अपना Username और Password बनाकर Confirm के Option पर Click करेंगे वैसे ही आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा जो कि 7 दिन के लिए होगा। उस Reference Number को आपको 7 दिन के अंदर अपनी Bank Passbook के साथ किसी भी SBI Bank Branch में जाकर आपको वह Reference Number दिखाना होगा। फिर आपको SBI बैंक के द्वारा आपको आपके Register Mobile Number पर SMS के माध्यम से बैंक के द्वारा एक Activation Code भेजा जाएगा जिसे आपको उसे संभाल के रख लेना है।
12. Open Yono SBI App
फिर दोबारा से आपको Yono SBI App को Open कर लेना है। फिर दोबारा से आपको Existing SBI Customer के Option पर Click कर देना है।
13. Select SIM
फिर दोबारा से आपको आपके SBI बैंक से जो भी मोबाइल नंबर की SIM Register होगी उस मोबाइल नंबर की Sim को आप को Select कर लेना है। Sim 1 या Sim 2 में से किसी एक को Select करने के बाद आपको Next पर Click कर देना है।
14. Account Details
फिर दोबारा से आपको आपके SBI बैंक की Account Details मांगी जाएगी। Account Details में सबसे पहले आपको आपके SBI बैंक के 11 अंक के Account No. को डालना है। फिर जो भी आप के SBI बैंक के पासबुक(Passbook) पर जो भी आप की Date of Birth(जन्मतिथि) होगी वह वहां पर आपको डाल देना होगा। फिर आपको Next पर Click कर देना है।
15. You Have an Activation Code
इसमें जो आपके SBI बैंक के द्वारा SMS के माध्यम से जो भी Activation Code भेजा गया था वह Activation Code को डालने के लिए आपको Proceed के Option पर Click करना होगा।
16. Enter Temporary Username And Password
फिर तो आपने अपना Temporary (अबी के लिए) Username और Password जो पहले बनाया था वह अपको फिर से दोबारा Same To Same(एक जैसा) Username और Password डाल देना है। फिर आपको Referral Code को खाली छोड़ देना है और फिर जो आपको SBI बैंक के द्वारा SMS में Activation Code भेजा गया था, वह Activation Code आपको वहा डाल देना है। और आपको Next के Option पर Click कर देना है।
17. Successful Activation Code
Activation Code डालने के बाद फिर Yono SBI App आपके Activation Code को Verify करेगा और फिर Code Verify करने के बाद आपको ''You Have Succesfull Register In Yono SBI App'' का Massage दिखाई देगा। फिर आपको Go To Yono Home के Option पर Click कर देना होगा।
18. Welcome To SBI Yono
जैसे ही आप Go To Yono Home के Option पर Click करेंगे तो आपको New Username And Password बनाने का Option दिखाई देगा तो आपको अपना नया Username और Password कम से कम 8 अंक का बना लेना होगा। यहां पर आपको आपना पहले वाले Username and Password नहीं डालना हैं। यहां पर आपको कुछ नया Username And Password बनाना होगा।
19. Successful Changed Net Banking Password
Yono SBI Net Banking का New Username और Password बना लेने के बाद आप Yono SBI App में Successfully Register हो जाएंगे। अब आपको Set MPIN के Option पर Click करके आपको अपना 6 अंक(digits) का MPIN बना लेना है जो आपको Yono SBI App मे Login करने में उसकी जरुरत पडेगी। तो MPIN बनाने के लिए आपको Set MPIN के Option पर Click करना है।
20. SET MPIN
इसमें आपको कोई भी 6 अंक(digits) का MPIN(Password) बना लेना है और उसको कही लिख कर या याद करके रख लेना हैं। MPIN की जरुरत Yono SBI App में बार बार login करने मे पड सकती हैं। MPIN बना लेने के बाद आपको Next के Option पर Click करना है।
21. Enter OTP
फिर आपका जो भी मोबाइल नंबर SBI बैंक से जुडा(register) होगा, उस पर एक OTP(one time password) आएगा। उस OTP को आपको Fill कर देना होगा। अगर OTP नहीं आता है तो आप Resend OTP के Option पर Click करके दोबारा OTP मंगवा सकते हो। OTP Fill करने के बाद आपको Submit के Option पर Click कर देना है।
22. Congratulations
OTP Submit करने के बाद आप Yono SBI Net Banking App में successful Register हो जाने के बाद आपको Congratulations का Massage दिखाई देगा। फिर आपको OK के Option पर Click करना है।
23. Yono SBI Netbanking App में Successful Register होने के बाद
Yono SBI Net Banking App में Successful Register होने के बाद आप SBI बैंक के बहुत सारे काम Yono SBI App के माध्यम से अब आप घर बैठे आसानी से कर पाएंगे। जैसे: Balance Inquiry, Bank Statement, Money Transfer, Money Withdrawal, Stop Cheque, ATM Card Apply, Block ATM Card, Mobile Recharge, Bill Payment etc. और भी बहुत तरह के काम अब आप घर बैठे Yono SBI App के जरिए आसानी से कर पाओगे।
Video:- Yono SBI Net Banking App में बिना ATM Card यानि Account Details से Registration करना चाहते हैं तो मैंने उसके ऊपर YouTube पर पूरी Video Step By Step बना रखी है। उस वीडियो को आप देख कर यह जान सकते हैं कि कैसे SBI Yono App में बिना ATM Card के Registration कर सकते हैं आसानी से।
Video link :https://youtu.be/vXml-aVK95Y
और पढे:-
FAQs
Q. : Yono SBI क्या है?
Ans.: Yono SBI एक तरह का Net Banking हैं जो Online Payment करने के काम आता है।
Q. : Yono की Full Form क्या है?
Ans.: Yono की Full Form "You Only Need One" है।
Q. : क्या Yono SBI में बिना ATM Card के Register कर सकते हैं?
Ans.: हंँ, आप Yono SBI में बिना ATM Card के Register कर सकते हैं। आप Bank Account Details के माध्यम से Register कर सकते हैं।
Q. : Yono SBI में Registration करने की कितनी उम्र की जरुरत है।
Ans.: Yono SBI App में Registration करने के लिए आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए तभी आप Yono SBI में Registration कर सकते हैं।
Feedback
आपको यह Article पढ कर कैसा लगा, अगर आप मुझे Feedback देना चाहते हैं तो आप मुझे Comment जरूर करे। अगर आप मुझे इस आर्टिकल से संबंधित या फिर और किसी चीज से संबंधित अगर आप मुझे Feedback देना चाहते हैं तो आप मुझे Feedback दे सकते हैं।
Thanks For Reading
Comments
Post a Comment