योनो एसबीआई में एटीएम कार्ड से रजिस्ट्रेशन कैसे करे । Yono SBI Registration with ATM Card step by step new process 2022
एसबीआई योनो एप में एटीएम कार्ड से नया रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं? (Yono SBI App New Registration through ATM Card new process with images)
अगर आप का खाता SBI Bank में है तो आप yono sbi app को चला सकते हैं और आप एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं। और तो और आप घर बैठे बैंक के कई सारे काम जैसे: मनी ट्रांसफर, Bank Balance check, bank statement, Money Withdrawal, मोबाइल रिचार्ज, d2h रिचार्ज, बिल पेमेंट, एटीएम कार्ड अप्लाई, एटीएम कार्ड ब्लॉक और भी बहुत तरीके के बैंक के काम आप घर बैठे कर कर सकते हैं। अपने मोबाइल से आसानी से। अगर आप योनो एसबीआई एप में एटीएम कार्ड से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं।
Yono SBI App क्या है?
योनो एसबीआई एप एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग है जो ऐप के फॉर्म में है। योनो एसबीआई एप एक तरीके का डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसके जरिए आप घर बैठे बैंक के कई सारे काम आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं। जैसे मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, d2h रिचार्ज, मनी विड्रोल, ATM card apply और Block और भी कई तरीके के काम आप कर सकते हैं।
और पढे:-
योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन | Yono SBI registration Process
1. Install Yono SBI App
योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से yono sbi ऐप को डाउनलोड यानि इनस्टॉल करना होगा।
2. Open Yono SBI App
योनो एसबीआई एप इंस्टॉल होने के बाद आपको यू ना इसलिए आप को ओपन कर लेना है।
3. Please Select to Proceed
योनो एसबीआई एप ओपन करने के बाद आपको Existing SBI Customer के पर क्लिक करना है।
4. Select SIM
फिर आपको सिम सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको उस सिम के नंबर को सिलेक्ट करना होगा। जिस मोबाइल नंबर से आप का बैंक अकाउंट रजिस्टर होगा यानी लिंक होगा।
5. Account Details
रजिस्टर मोबाइल नंबर की सिम को सेलेक्ट करने के बाद आपको आपके बैंक की अकाउंट डिटेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। अकाउंट डिटेल में आपको अपना बैंक का अकाउंट और अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल देनी है जो आपके बैंक पासबुक पर लिखी होगी। फिर आपको next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6. Select Method
इसमें आपको दो तरीके मिलते हैं योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए। 1. Register for Yono with my ATM Card और 2. Register with Account Details(without ATM Card). तो आपको पहले वाले ऑप्शन register with my ATM Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
7. Fill Again Account Details
फिर आपको दोबारा से अकाउंट डिटेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो दोबारा से आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और अपने डेट ऑफ बर्थ को डाल देना है जो आपके बैंक पासबुक पर लिखी होगी। Referred ID/Mobile No. Of Staff अगर यह आपके पास हो तो आप डाल सकते हैं नहीं तो इसको आप खाली छोड़ सकते हैं।
8. OTP Verification
फिर आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को आपको डाल देना और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेना है।
9. Review User Details
मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका नाम आ जाएगा।फिर आपको Select Transaction Right chose करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन में आपको Full पर क्लिक कर देना है। अगर आप Full के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आप बैंक के बहुत सारे काम कर सकते हैं। अगर अब view के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आप सिर्फ अपने बैंक का बैलेंस देख पाएंगे।
10. ATM Card Details
11. ATM Pin
एटीएम कार्ड डिटेल डालने के बाद आपको अपने एटीएम का 4 अंकों का पिन डाल देना है।
12. Set Internet Banking Details
4 अंकों का एटीएम पिन डालने के बाद आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा। यजरनेम में कम से कम 3 अंक होने चाहिए और आपके पासवर्ड में कम से कम 8 अंक जरूर होने चाहिए। आप अपने अनुसार अपने हिज नेम और पासवर्ड को बना सकते हैं। उदाहरण के लिए आप यह यूजरनेम और पासवर्ड देख सकते हैं।
Username- UserNa2368
Password- Rahulkumar6585@
13. Sucessful
14. Set MPIN
15. Congratulations
MPIN Set करने के बाद आपको congratulations का मैसेज दिखाई देगा और अब आप yono sbi app में sucessful लॉगिन हो चुके होंगे। अब आप बैंक के कई सारे काम घर बैठे कर सकते हैं।
और पढे:-
Video-: Yono SBI Registration with ATM Card के ऊपर मेने YouTube पर पूरी Video Step By Step बना रखी है। अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप वह Video नीचे देख सकते हो और आसानी से Yono Registration कर सकते हो।
Video link- https://youtu.be/8dWvyDDhEl0
Q. योनो एसबीआई एप नेट बैंकिंग की तरह है।
Ans. हां, योनो एसबीआई एप एक इंटरनेट बैंकिंग है जो एसबीआई बैंक का है। इसमें आपको इतना यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होता है।
Q. योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने की उम्र कितनी है?
Ans. योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने की उम्र 18 साल जरूरी होनी चाहिए।
Q. योनो एसबीआई एप में कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?
Ans. योनो एसबीआई एप में वह व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है जिसका खाता एसबीआई बैंक में है और उसके पास एक स्मार्टफोन 8.0 एंड्राइड वर्जन का है। तो वह व्यक्ति योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन का सकता है।
Q. योनो एसबीआई एप में कितने तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?
Ans. योनो एसबीआई एप में आप घर बैठे अपने मोबाइल से एटीएम कार्ड से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और ब्रांच में जाकर आप बिना एटीएम कार्ड के भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Feedback
आपको यह Article पढ कर कैसा लगा, आप मुझे Feedback जरूर दे। अगर आपको इस Article से संबंधित या फिर और किसी भी चीज से संबंधित कोई परेशानी हो तो कृपया आप comment जरूर करे।
"मदद मांगने से ज्ञान मिलता है, और मदद करने से ज्ञान बढ़ता है।"
Thanks For Reading
Notice:- इसमें जो कुछ भी आपको बताया जाता है और जो आपको दिखाया जाता है वह जानकारी कुछ लोगों के लिए सही हो सकती है और कुछ लोगों के लिए गलत भी हो सकती है। मेरे द्वारा दी गई जानकारी 100% सही हो सकती ओर नहीं भी हो सकती है। कृपया इस article में से जानकारी लेने के बाद आप खुद तय करे कि वह चीज आपको करनी है या फिर नहीं इसमें मेरा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगी।
धन्यवाद!
Comments
Post a Comment