UPI और Internet Banking के बीच अंतर जाने, UPI को इस्तेमाल करना सही है या फिर Internet Banking को इस्तेमाल करना सही है, UPI vs Internet Banking, किसे इस्तेमाल करना सही होगा। अगर आप भी यूपीआई या फिर नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इन दोनों में से कौन सा इस्तेमाल करना आपके लिए सही होगा हम इस Article में जानेंगे। इस बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बहुत सारे तरीके आ गए हैं, जिससे हमें यह नहीं पता चलता कि ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमें किस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। और पढे :- sbi बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे भेजे yono sbi app kya he UPI का इस्तेमाल करें या फिर Internet Banking का? यह जानने से पहले के यूपीआई का इस्तेमाल करें या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें। उससे पहले हमें यूपीआई और नेट बैंकिंग का मतलब समझना होगा। UPI का मतलब क्या होता हैं? UPI(unified payment interface) एक तरह का डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। जिसको चलाने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। जिसे आप भी BHIM App, Payment, PhonePe, Google P
Comments
Post a Comment