SBI Bank ATM Pin Generate करने के तरीके 2023

Sbi Bank के ATM Card का Pin बनाने के कितने तरीके हैं, Sbi बैंक के ATM card के 4 अंकों के पिन को कैसे बनाएं, Sbi बैंक के एटीएम कार्ड के पिन को कैसे बनाते हैं मोबाइल से(how to generate SBI bank debit card pin)

और पढे:- 
अगर आपको हालही में Sbi बैंक का नया एटीएम कार्ड मिला है तो आप उस एटीएम कार्ड के 4 अंको के pin को कैसे बना सकते हैं, ATM Card के pin को कितने तरीके से बना सकते हैं। जानेंगे इस ब्लॉग में।
SBI Bank ke ATM card ke pin ko kaise banate hain

SBI ATM Card के Pin को कितने तरीके से बना सकते हैं | ATM Pin Generate Ways

1. Sbi बैंक के साथ लगे ATM Machine से ATM पिन को बना सकते हैं।
2. घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ATM Pin को बना सकते हैं।

ATM Machine से Pin कैसे बनाये | ATM Pin Generate through ATM Machine

  • सबसे पहले आपको आपके बैंक के एटीएम मशीन में चले  जाना है।
  • अपनी बैंक पासबुक को साथ लेकर जाना है।
  • और अपने एटीएम कार्ड और बैंक से जुड़े मोबाइल नं० को भी साथ लेकर जाना होगा।
  • फिर आपको एटीएम मशीन में अपने एटीएम कार्ड को डालना होगा।
  • अपनी भाषा को चेंज कर आपको न्यू पिन जनरेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपसे आपके अकाउंट नंबर की डिटेल मांगी जाएगी और फिर आपके मोबाइल नंबर को मांगा जाएगा।
  • फिर आपको आपके बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के माध्यम से 4 अंकों का पिन भेजा जाएगा।
  • फिर दोबारा से आपको एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को डालना होगा।
  • एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद जो भी आपके s.m.s. के माध्यम से 4 अंकों का पिन आया था। वह पिन डाल देना है आपको।
  • फिर आपको न्यू पिन जनरेशन के बटन के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपना नया पिन जो भी आप बनाना चाहते हैं, वह चार अंको का पीन आप बना सकते हैं।
  • फिर आपका सक्सेसफुल एटीएम कार्ड का पिन बन जाएगा।

घर बैठे Mobile से ATM Pin कैसे बनाये | ATM Pin Generate through Mobile

  • सबसे पहले आपको एसबीआई के कस्टमर केयर पर फोन लगाना होगा नंबर है 18002100
  • फिर आपको पिन जनरेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आपसे आपकी बैंक की डिटेल मांगी जाएगी
  • और आपसे आपकी एसबीआई की एटीएम कार्ड के लास्ट अंकों को भी मांगा जाएगा
  • फिर आप को आप की डेट ऑफ बर्थ आनी होगी
  • फिर आप का पिन जनरेट हो हो जाएगा और आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर s.m.s. भेज दिया जाएगा
  • फिर आप किसी भी एटीएम में जाकर 24 घंटे के अंदर आप नया पिन बना सकते हैं



Comments

My Best Blogg

बिना ATM Card Yono SBI Net banking Registration Free '0' ₹ Full Process Photos के साथ In Hindi || How To Register Yono SBI 2022 ?

[Download PDF] Ignou Bcomg 1st Year Previous Year Question Paper December 2021 English & Hindi Medium All Subjects

UPI को Use करना सही है या फिर Internet Banking को Use करना | कौन है Best UPI Vs Internet Banking in Hindi 2022

Yono SBI Net Banking Money Transfer ।। घर बैठे Yono SBI App से किसी भी Bank में Money Transfer कैसे करे?