Yono SBI App से घर बैठे SBI Bank में Fixed Deposit (fd) Account Open करे | How to Open FD Account in SBI Bank using yono sbi 2022
FD Account क्या होता है?, योनो एसबीआई एप से घर बैठे एसबीआई बैंक में एफडी चालू कैसे करें?, ऑनलाइन एसबीआई बैंक में एफडी अकाउंट चालू कैसे करें? (how to open FD account in SBI bank through yono SBI app at home step by step process 2022 with images), what is fd account, SBI FD interest rate.
अगर आप का खाता एसबीआई बैंक में है और आप fd account चालू करवाना चाहते हैं घर बैठे, तो आप योनो एसबीआई एप के जरिए आफ fd account open करवा सकते हैं। घर बैठे बिना कोई चाहती है आसानी से।
और पढे:-
FD Account क्या होता हैं? | What is FD Account
FD Account को फिक्स डिपॉजिट अकाउंट भी बोला जाता है। जिसमें आप अपने पैसों को बैंक में एक फिक्स टाइम जैसे 1 महीना, 1साल, 3 साल, 5 साल या 10 साल के लिए आपने पैसो को जमा करके छोड़ देते हैं। जिस पर आप को हर महीने हर साल ब्याज मिलता रहता है।
SBI Bank FD Account Interest Rate
3 से 5 साल के लिए= 5.45%
5 से 10 साल के लिए= 5.50%
एसबीआई बैंक एफडी अकाउंट इंटरेस्ट रेट के बारे में जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
SBI Bank Open FD Account Through Yono Process | योनो एसबीआई एप से एफडी अकाउंट चालू!
1. Open Yono SBI App
सबसे पहले आपको अपने योनो एसबीआई आप को ओपन कर लेना है।
2. Login in Yono SBI App
फिर आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने एसबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड डालकर आपको लॉगइन कर लेना है।
3. Click Deposite
योनो एसबीआई एप में लोगिन करने के बाद आपको डिपाजिट का ऑप्शन दिखाई देता है। उसके ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
4. Click Open Fixed Deposit option
फिर आप को ओपन एफडी अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. Amount कितने की FD Open करनी हैं।
अमाउंट में आपको उतना पैसा डालना है जितना आप ऐसे कि आप अपडेट चालू करना चाहते हैं? आप एसबीआई बैंक में कम से कम ₹1000 तक की एफडी कर सकते हैं।
6. Tenure या Select Time
फिर आपको tenure में समय सिलेक्ट कर लेना है कि आप कितने दिनों के लिए एफडी चालू करना चाहते हैं। 1 महीने के लिए या फिर 1 साल के लिए या फिर 5 साल के लिए आप एफबी चालू करना चाहते हैं। आप कम से कम एसबीआई बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी कर सकते हैं।
7. Select interest payout कब-कब चाहिए
फिर आपको इंटरेस्ट पेआउट मैं आपको सेलेक्त करना होगा कि आपको इंटरेस्ट यानी ब्याज आपको हर महीने चाहिए या फिर आप क्वार्टरली चाहिए या फिर आपको साल में एक बार चाहिए या फिर आपको maturity पर चाहिए। मेच्योरिटी का मतलब आप की एफडी खत्म हो जाएगी जब आपको पूरा ब्याज चाहिए।
8. Maturity Time आप क्या चाहते हैं
फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप अपनी एफबी को जब आपकी fd खत्म हो जाएगी तो आप auto renew कराना चाहते हैं या फिर credit to account करवाना चाहते हैं या फिर renew principal and repay interest कराना चाहते हैं तो आपको वह सिलेक्ट कर लेना है। मेरे हिसाब से आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है credit to account पर।
9. Verify All Details
फिर आपने जो भी डिटेल डाली थी amount, time जो भी कुछ आप निराला था उस सब को आप को verify कर लेना है।
10. Enter Nominee Details
Nominee वह व्यक्ति होता है जिसे आप के मर जाने पर पैसा दिया जाता है।
Nominee name-
आपका नॉमिनी के साथ क्या संबंध है-
Nominee date of birth -
Nominee Address-
Nominee Address-
11. Sucessfull FD Account Open
जैसे आप अपनी डिटेल्स को वेरीफाई करेंगे आपकी एफबी सक्सेसफुल हो जाएगी।
और पढे:-
Video-: Yono SBI se fd account open ghar baithe के ऊपर मेने YouTube पर पूरी Video Step By Step बना रखी है। अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप वह Video नीचे देख सकते हो और आसानी से sbi bank me fd account open कर सकते हो।
Video link- https://youtu.be/2Q-5ruQV92A
FAQs
Q. क्या घर बैठे एसबीआई बैंक में एफडी चालू कर सकते हैं?
Ans. हां, आप एसबीआई बैंक में घर बैठे योनो एसबीआई एप से एफडी अकाउंट चालू कर सकते हैं।
Q. एसबीआई बैंक 1 साल में एफडी पर कितना पर्सेंट ब्याज देती है?
Ans. एसबीआई बैंक में 1 साल के लिए एफडी करने पर 5.45% का ब्याज मिलता है।
Q. क्या एसबीआई बैंक में ऑनलाइन एफडी अकाउंट खोल सकते हैं?
Ans. हां, आप एसबीआई बैंक में ऑनलाइन एफडी अकाउंट खोल सकते हैं योनो एसबीआई एप से और योनो एसबीआई लाइट एप्स घर बैठे।
Feedback
आपको यह Article पढ कर कैसा लगा, आप मुझे Feedback जरूर दे। अगर आपको इस Article से संबंधित या फिर और किसी भी चीज से संबंधित कोई परेशानी हो तो कृपया आप comment जरूर करे।
"मदद मांगने से ज्ञान मिलता है, और मदद करने से ज्ञान बढ़ता है।"
Thanks For Reading
Notice:- इसमें जो कुछ भी आपको बताया जाता है और जो आपको दिखाया जाता है वह जानकारी कुछ लोगों के लिए सही हो सकती है और कुछ लोगों के लिए गलत भी हो सकती है। मेरे द्वारा दी गई जानकारी 100% सही हो सकती ओर नहीं भी हो सकती है। कृपया इस article में से जानकारी लेने के बाद आप खुद तय करे कि वह चीज आपको करनी है या फिर नहीं इसमें मेरा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगी।
धन्यवाद!
Comments
Post a Comment